PPT KA FULL FORM पीपीटी क्या होता है। PPT का हिन्दी अर्थ क्या होता है। पी.पी.टी. का फुल फॉर्म क्या होता है। अगर आप इसी तरह के सवालों से जूझ रहे हैं, तो इस लेख में पी.पी.टी क्या है? और इसके फुल फॉर्म से संबंधित हम लोग इस लेख में बातें करेंगे, तो चलिए शुरुआत से शुरू करते हैं।
PPT का Full form जानने का आपका मकसद हों सकता है, कि आपसे किसी ने पीपीटी का फुल फॉर्म पूछा होगा या फिर आपने कहीं पीपीटी वर्ड सुने, देखे होंगे।
अनुक्रम:-
👉पीपीटी. (PPT) Full form क्या होता है? PPT ka Full form
👉PPT (PowerPoint Presentation) क्या होता है?
👉PPT अन्य अर्थ फुल फॉर्म
👉PPT (PowerPoint Presentation) क्यों बनाई जाती है। PPT कब काम आता है?
👉कम्प्यूटर में PPT files को open करने वाले software कोन-कोन से है?
👉PPT का Full form । PPT का मतलब क्या होता है कुछ प्रश्न
पीपीटी (PPT) Full form क्या होता है? PPT ka Full form
PPT का फुल फॉर्म होता है। PowerPoint Presentation (प्रस्तुत करना” या “पेश करना)
PowerPoint Presentation का हिन्दी में अर्थ:- "प्रस्तुत करना” या “पेश करना”
PPT (PowerPoint Presentation) क्या होता है?
पीपीटी एक तरह का टेक्निकल word है। जो कंप्यूटर मैं Microsoft का extension होता है। इस PPT का काम इमेज, text, video को आपस में मिला कर प्रस्तुत करना होता है।
अगर आपको मूवी देखना पसंद है तो आपने पीपीटी का प्रयोग बहुत जगह पर देखे होंगे। जैसे कि बड़े-बड़े कंपनियों के मालिक अपने वर्कर से पीपीटी के द्वारा कंपनी पर चर्चा करते हैं। और यह बताते हैं, की इस तरह का काम किया जाए तो कंपनी grow करेगी और हमारा कंपनी किस वजह से हानि में जा रहा है।
छोटे बच्चो को पढ़ाने मे PPT का उपयोग किया जाता है। यहां तक कि school, collage, coaching इत्यादि जगहों पर भी हो रहा है।
ज्यादातर पीपीटी का उपयोग कारपोरेट सेक्टर में किया जाता है। और पीपीटी के माध्यम से बताया जाता है, कि इस तरह की वस्तुएं को अपने कंपनी में इंप्लीमेंट कर मुनाफा बढ़ा सकते हैं। या फ़िर कमियों को सुधारा जा सकता है।
PPT full form के अन्य अर्थ
बहुत जगह पर पीपीटी का फुल फॉर्म और इसका मीनिंग और अर्थ सब कुछ बदल जाता है जैसे:- इंडियन रेलवे स्टेशन, रसायन, जॉब, टेलीकम्यूनिकेशन इत्यादि पर पीपीटी के फुल फॉर्म भिन्न भिन्न अर्थ देता है। कुछ इस तरह।
Pre Placement Talk
Parts Per Thousand
Post Production Test
Post Production Test Etc.
Production Prove Out Test
Program Performance Test
People Process Technology
Project Placement And Training
PPT (PowerPoint Presentation) क्यों बनाई जाती है । PPT कब काम आता है?
PPT (PowerPoint Presentation) निम्न कारण से बनाया जा सकता है?
आसानी से किसी को पढ़ाने में।
किसी भवन के निर्माण में।
किसी कंपनी को चलाने में।
अपनी बात को दुसरो के साथ प्रस्तुत करने में।
इसी तरह बहुत सारे हो सकते है।
पीपीटी कब काम आता है -
जब किसी भी चीज के बारे में बहुत सारे लोगों को बताना होता है तो ऐसी परिस्थिति में PPT काम आ सकता है.
कम्प्यूटर में PPT files को open करने वाले software कोन-कोन से है?
कुछ software के नाम जिनमे PPT files को खोल सकते हो-
👉 Microsoft PowerPoint
👉Microsoft PowerPoint Viewer
👉Ability Office
👉Microsoft Office PowerPoint
👉Microsoft Office
PPT का Full form । PPT का मतलब क्या होता है कुछ प्रश्न
PPT files को Microsoft PowerPoint application द्वारा बनाया जाता है।
PPT का फुल फॉर्म PowerPoint Presentation होता है.
पीपीटी का हिन्दी अर्थ पेश करना या प्रश्तुत करना होता है।
मैं आशा करता हूं. आपको पीपीटी क्या है? और पीपीटी से संबंधित बहुत सारी जानकारियां मिली होगी जो पढ़ने के बाद आपको समझ में आया होगा और लगता है कि पीपीटी से संबंधित कोई और full form बन सके तो मुझे comment box मैं बताइए।
Related posts