आज की इस डिजिटल यानी इंटरनेट की दुनिया में टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण साधन बन चुका है। जिसे हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है, चाहे वह कोई इंसान या बच्चा। क्योंकि टेक्नोलॉजी हमें एक नए जीवन की मोड़ तक ले जाता है, और हमें आपस में कनेक्ट करने का भी बहुत अच्छा साधन है।
परंतु इस साधन को प्रयोग करने के लिए हमें अच्छी जानकारी की जरूरत होती है। तभी हम इस टेक्नोलॉजी का अच्छी तरह से प्रयोग कर सकेंगे। वरना नहीं। तो क्या आपको मालूम है कि आईटी का पूरा नाम क्या होता है। जो इसी टेक्नोलॉजी से जुड़ी है। अगर नहीं तो मैं इसलिए आपको IT से संबंधित सारी जानकारी देने वाला हूं, ध्यान से पढे।
IT Full form क्या होता है?- [IT को हिन्दी में क्या कहा जाता है?]
IT का इंग्लिश में फुल फॉर्म Information Technology होता है।
Information Technology का हिन्दी में अर्थ:- "सूचना प्रौद्योगिकी" होता है।
I- Information
T- Technology
![]() |
IT full form |
आईटी क्या है।
Information Technology को हिंदी में सूचना प्रौद्योगिकी कहते है। Information Technology को प्रबंध करने के लिए कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है। जिसके अंतर्गत Convert, store, Protect, Transmit, Retrieve Information and Process सुरक्षित रखा जाता है।
Information Technology आज के समय में बहुत बड़ा क्षेत्र बन चुका है। जो तकनीकी ज्ञान से संबंधित स्नातक में डिग्री प्राप्त किए हुए होते हैं। उनके लिए आईटी एक बहुत बड़ा करियर विकल्प बन सकता है कुछ महत्वपूर्ण आईडी क्षेत्र के करियर विकल्प जैसे:-
Network Administrators
Computer Scientists
Computer Programmer
Software Developers
Database Administrator
Network Engineers
IT मे दाखिला कैसे होता है
आईटी में एडमिशन लेने से पहले आपको 12 class मैं पास होना आवश्यक है। आईटी में एडमिशन लेना थोड़ा मुश्किल तो है। परंतु जब it में Admission कराना हो तो Competition Paper Pass करना पड़ता है। इसके बाद आपके अंक और कौशल को देखते हुए आईटी में एडमिशन दी जाती है।
IT की दुसरी Full Form Income Tax
इसे हिंदी में आयकर कहा जाता है। किसी भी देश को सुचारू रूप से चलाने के लिए इनकम टैक्स बहुत बड़ी भूमिका निभाती है जिसमें कंपनियों, व्यक्तियों इत्यादि से कर लिया जाता है। और उस घर रूपी पैसे से देश को चलाया जाता है।
कर लेने और देने की एक सीमा अंतराल होती है जिसमें लोग कर देते हैं जैसे बैंकों में पैसे रखने की सीमा अगर उस सीमा से ऊपर पैसे हैं तो टैक्स लगते हैं उसी तरह बहुत जगह पर सीमाएं लागू है।
IT Full Form के अन्य अर्थ
बहुत जगह पर IT ka full form और इसका मीनिंग और अर्थ सब कुछ बदल जाता है। जैसे:- शिक्षा, computer, विज्ञान, इंटरनेट, राजनीतिक, इत्यादि स्थानों पर आईटी के फुल फॉर्म भिन्न-भिन्न अर्थ देता है। इसलिए आप जिस IT का फुल फॉर्म चाह रहे हैं। वह शायद 'Information Technology' नहीं भी हो सकता है।
IT ka full form in english
Income Tax
Indian Thoughts
I Think
Indian tips
Information Technology
Infom today
Intelligent technology
Is There
Information
International Terrorism
International treval
International identity
Iced Tea
International tagline
International tredisnal
Individual Therapy
Indian identity
Indian Idea
Indian technology
Intensive Therapy
Important Idea
Important tec
Interoperability Testing
Inhalation Therapy
Interesting topic
Information Transport
इसे भी पढ़ें।
हमने क्या सीखा
हमारा हमेशा से यही कोशिश रहा है, कि अपने पाठकों को हम एक ही लेख में किसी भी टॉपिक की सारी जानकारियां दु। जिससे आपको यहां-वहां भटकने की जरूरी ना पड़े। इससे समय की बचत होगी।
अगर आपको IT Full Form लेख में कोई कमियां दिखाई पड़ रही है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस लेख से आपको कुछ इंफॉर्मेशन मिली है, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।